सीएम योगी ने खुद संभाली मिल्कीपुर उपचुनाव की कमान, चुनावी मंत्र देने चौथी बार अयोध्या आ रहे मुख्यमंत्री
Milkipur By Election: भारतीय जनता पार्टी रामनगरी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के प्रचार में जुट गई है. बीजेपी कुंदरकी की तर्ज पर मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद संभाली कमान
Milkipur By Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्यमंत्री योगी ने खुद इस सीट की कमान संभाली है. योगी सरकार ने अपने छह मंत्रियों को भी यहां उतारा है. ये मंत्री विकास परियोजनाओं और समस्याओं के समाधान पर ध्यान देंगे और मतदाताओं के बीच पार्टी के लिए समर्थन जुटाने का काम करेंगे. सीएम योगी शनिवार को अयोध्या में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
तीन बार चुनावी दौरा कर चुके हैं सीएम
सीएम योगी पहले भी तीन बार मिल्कीपुर सीट का दौरा कर चुके हैं. शनिवार को फिर अयोध्या दौरे पर पहुंच गए हैं. यहां वो कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों अयोध्या में ही कार्यकर्ताओं का जीत का मंत्र देते हुए कहा था कि जब कुंदरकी व कटेहरी विधानसभा सीट जीत सकते हैं तो कोई भी चुनाव जीता जा सकता है.
इन मंत्रियों को जिम्मा
योगी सरकार ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या सीट की जिम्मेदारी दी गई और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को भी लगाया गया है. सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी दी है. खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा भी लगाए गए. चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह को भी जिम्मा मिला है.
जल्द हो सकता है मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव
मिल्कीपुर का उपचुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ होने की संभावना जताई जा रही है. उपचुनाव जीतने के लिए योगी सरकार और भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
बीजेपी की ओर से भी यहां एक-एक घर के मतदाता का Data तैयार किया जा रहा है. ऐसा ही प्रयोग कुंदरकी (Kundarki) में भी भाजपा ने किया था. उन वोटरों को छांटा जा रहा है जो बीजेपी को वोट नहीं देते हैं. इन मतदाताओं के पास पार्टी पहुंचेगी और उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करेगी.