Ayodhya Hindi News: मौनी अमावस्या पर अयोध्या में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान किया और रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. बीते 72 घंटों में 50 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं, और वसंत पंचमी तक यह संख्या और बढ़ने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्यवस्थाओं पर खास ध्यान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल तैनात है, और 13 अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं. 30,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है.


व्यापार में उछाल
श्रद्धालुओं की भीड़ से होटल, रेस्टोरेंट, प्रसाद विक्रेताओं व परिवहन सेवाओं को बड़ा लाभ हुआ है. 


नेपाल की सांसद ने की सराहना
नेपाल की सांसद विनीता कठायत ने व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी व सीएम योगी की तारीफ की. अयोध्या में भक्तों का उत्साह चरम पर है, और भीड़ लगातार बढ़ रही है. 


इसे भी पढे़ं: Mahkumbh 2025: कुंभ मेला में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत, हादसे के 18 घंटे बाद जारी बयान


महाकुंभ का सैलाब राम मंदिर-काशी विश्वनाथ तक पहुंचा, अयोध्या में दो गुना और वाराणसी में आबादी के डेड़गुना भक्त आने से हाहाकार


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !