PM Modi in Ayodhya: अयोध्या में नए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का आगाज, PM मोदी ने रामनगरी को दी कई सौगात
PM Modi Roadshow in Ayodhya : 22 जनवरी 2024 को राम की नगरी में रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. पीएम मोदी अयोध्या में एक बड़ा रोड शो करेंगे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करने के साथ 23 हजार करोड़ रुपये की सौगात भी दी
अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने यहां 23 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी अयोध्या में 16 किमी सुबह 10:40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरे. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ उनकी अगुआनी की. पीएम मोदी का 16 किमी लंबा रोड शो एनएच 27 से धर्म पथ, लता चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार व मुहावरा बाजार होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचा.
पीएम मोदी लगभग 11:30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचें. जहां-जहां से उनका रोड शो गुजरा, वहां-वहां संत समाज और वैदिक ब्राह्मण वैदिक मंत्रोच्चार और पुष्प वर्षा की. इस रोड शो में शंख ध्वनि भी की गई. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए अयोध्या में सुरभा. राम नगरी में स्पेशल कमांडो समेत छह हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.
अपने एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश को बड़ी सौगात दी है. अयोध्या से दिल्ली के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइ का शुभारंभ हुआ. महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी पीएम मोदी ने किया.
कई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
यहां से पीएम मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. रेलवे स्टेशन से 12:30 बजे एयरपोर्ट लौटेंगे. इसका निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पास में स्थित मैदान में दोपहर एक बजे जनसभा को संबोधित किया.