Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में शुक्रवार को अहम फैसला लिया गया. राम मंदिर परिसर में अब पूर्ण रूप से मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया है. आम जनता के मोबाइल ले जाने पर पहले से प्रतिबंध लागू था. अब वीआईपी और वीवीआईपी के मोबाइल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. आईजी और कमिश्नर के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी की बैठक में सर्वसम्मत से ये निर्णय लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या में राम मंदिर और राम जन्मभूमि परिसर में तैयार हो रहे सात अन्य मंदिरों सहित योजनाओं को लेकर हो रही मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई. राम जन्मभूमि परिसर में चल रही मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. राम मंदिर की सुरक्षा और व्यवस्था पर कई अहम फैसले लिए गए.