Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट ने बॉलीवुड से लेकर उद्योग जगत की हस्तियों को आमंत्रित किया है. भारत ही नहीं दुनिया के इतिहास में यह सबसे बड़े सांस्कृतिक अनुष्ठान के रूप में जाना जा रहा है. खास बात यह है कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाजार में भी रौनक है. राम झंडे, बैनर, टोपियां, टी-शर्ट, मिट्टी के दीपक से लेकर पटाखों की मांग बढ़ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में राम मंदिर यूपी ही नहीं देश की इकोनॉमी को भी बूस्‍ट करने का काम कर रहा है. Confederation of All India Traders (CAIT) के मुताबिक 22 जनवरी को देश में 1 लाख करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है. ये अनुमान तमाम राज्यों के 30 शहरों के व्यापार संघों से मिले फीडबैक के बाद जारी किया गया है.


राम झंडे, बैनर, टोपियां, टी-शर्ट तक की मांग
22 जनवरी को देश भर के मंदिर और व्यापार संघों द्वारा लगभग 30,000 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दिन श्री राम चौकी, श्री राम रैलियां, श्री राम पद यात्रा जैसे आयोजन किए जाएंगे. ऐसे में इस आयोजन में शामिल होने वाले लोगों के बीच श्री राम झंडे, बैनर, टोपियां, टी-शर्ट और राम मंदिर की छवि वाले  'कुर्ते' की अच्‍छी खासी बिक्री होने की उम्‍मीद है. 


यह भी पढ़ें: रामलला की प्राणप्रतिष्ठा में तैनात होंगे 30 हजार जवान, पीएम सिक्योरिटी के लिए ATS और SPG ने बनाया खास प्लान


बढ़ रही है राम मंदिर के मॉडल की मांग
वहीं राम मंदिर के मॉडल की मांग भी तेजी से बढ़ र‍ही है. राम मंदिर मॉडल को लोग अपने घरों में रखकर इसका पूजन वगैरह करना चाहते हैं. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि 22 जनवरी तक देशभर में 5 करोड़ से ज्यादा मॉडल्‍स की बिक्री हो सकती है. इसके अलावा दिल्‍ली में इस मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस बीच दिल्ली के कई बाजारों में प्रदर्शन के लिए वृन्दावन और जयपुर से लोक नर्तक और गायक भी शामिल होंगे.