हम बाबर की औलादों के पैर नहीं छूते... श्रीराम के वंशजों से... यूपी के मंत्री के विवादित बयान पर बवाल
Up Minister Brijesh Singh: यूपी के मंत्री का अयोध्या में दिए विवादित बयान की वजह से चर्चा में हैं. इस बयान ने प्रदेश में राजनीतिक हलचल मचा दी है और इसे लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
Brijesh Singh in Ayodhya: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया है. इस दौरान कहा कि हम बाबर की औलादों के पैर नहीं छूते, हम श्रीराम के वंशजों से ही वोट मांगते हैं. यह बयान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जीत और कार्यकर्ताओं के योगदान को लेकर दिया.
कुंवर बृजेश सिंह का बयान
कुंवर बृजेश सिंह ने मंच से कहा कि 2014 के बाद भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं ने जीत हासिल की, उसमें जितना योगदान संगठन का है, उतना ही भगवान राम का आशीर्वाद भी है. हम यह डंके की चोट पर कहते हैं, हम भरतवंशी हैं, हम भगवान राम के वंशज हैं. हम बाबर की औलादें नहीं हैं जो वोट मांगने के लिए उनके पैर छुएं. इस दौरान यह भी कहा कि यह देश भगवान राम का है और इस देश के अंदर रहने वाला हर नागरिक भगवान राम का आराध्य होगा.
भारत माता के नारे पर केस
इसके अलावा, बृजेश सिंह ने 2017 के चुनाव के दौरान किए गए भारत माता के नारे को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब मैंने चुनावी सभा में भारत माता के नारे लगाए थे, तो मुझ पर केस दर्ज हुआ. मुझे नहीं पता क्यों चुनाव आयोग ने इसे अन्यथा लिया, लेकिन मैं भारत माता की जय का नारा लगाता रहूंगा, चाहे कितने भी मुकदमे लगे. यह भी कहा कि वे उन परिवारों से आते हैं जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी, और उनका भारत माता के नारे के प्रति समर्पण मजबूत रहेगा.
कुंवर बृजेश सिंह का यह बयान राजनीतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यधिक विवादित हो गया है. उन्होंने अपने बयान में यह स्पष्ट किया कि वे भगवान राम के वंशज होने पर गर्व महसूस करते हैं और भाजपा की सफलता को भगवान राम के आशीर्वाद से जोड़ते हैं.
इसे भी पढे़ं: UP News: मकर संक्रांति से पहले यूपी में घोषित होंगे जिलाध्यक्ष, तीन नए नियमों से जिलों के वरिष्ठ नेताओं की छुट्टी तय
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP NEWS और पाएं Ayodhya Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !