सपा-भाजपा समेत सभी दलों के विधायक 11 फरवरी को जाएंगे अयोध्या, एक साथ करेंगे रामलला के दर्शन!
UP MLAs Ayodhya Visit: UP के सभी विधायक 11 फरवरी को स्पीकर के साथ रामलला का दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. स्पीकर सतीश महाना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी दलों के सदस्यों को 11 फरवरी, रविवार को अयोध्या धाम चलने के लिए आमंत्रित किया है.
Ayodhya: उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा के सभी सदस्यों को 11 फरवरी को अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम का दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया है. सभी सदस्यों को विधानसभा से अयोध्या तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान अध्यक्ष सतीश महाना ने सदस्यों को इसकी जानकारी दी.
सतीश महाना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी दलों के सदस्यों को 11 फरवरी, रविवार को अयोध्या धाम चलने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, ''हम सबको मालूम है कि 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुई. उन्होने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में दलीय नेताओं ने अयोध्या ले चलने का अनुरोध किया था. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह यादव जी ने भी कहा था कि अध्यक्ष जी ले जाएंगे तो हम लोग चलेंगे. हम मुख्यमंत्री जी और अपनी तरफ से आप सभी को आमंत्रित कर रहे हैं.''
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘11 फरवरी को सभी सदस्य अयोध्या धाम चलने के लिए आमंत्रित हैं. प्रात: आठ बजे यहां विधानसभा परिसर में सभी सदस्य आ जाएंगे और हम सभी लोग एक साथ चलेंगे.'' उन्होंने कहा, ''हमने बसों की व्यवस्था की है. मैं भी बस पर चलूंगा. यह बात मैंने इसलिए कह दी है ताकि कोई दूसरा सदस्य यह न पूछे कि हम अपनी गाड़ी से चल सकते हैं कि नहीं.''
उन्होंने सदन में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा, ''अयोध्या धाम में साढ़े 11 बजे पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे. उसके बाद साढ़े 12 से दो बजे तक राम लला के दर्शन करेंगे. दो बजे से तीन बजे तक दोपहर भोजन की व्यवस्था वहां की गयी है और फिर वहां से सवा तीन बजे बस से ही सभी सदस्य लखनऊ वापस आएंगे.'' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ''जो भी सदस्य दर्शन करना चाहते हैं वे रविवार, 11 फरवरी को आठ बजे विधानसभा में आ जाएं.''
अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने मंत्रिमंडल के साथ किया रामलला का दर्शन
मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों और अधिकारियों के साथ रामलला के दर्शन करने के लिये अयोध्या पहुंचे. खांडू और उनके मंत्रियों का अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया.
खांडू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मैं यहां दो साल पहले भी आ चुका हूं. उस वक्त यहां मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा था. यह गर्व की बात है कि तमाम बाधाओं को पार करते हुए 500 से अधिक वर्षों के बाद यहां मंदिर का निर्माण हो गया है. नया मंदिर बनकर तैयार है और यह देश के लिये अच्छा संकेत है. राम राज्य आ गया है. उन्होंने क्या अरुणाचल प्रदेश की सरकार अयोध्या में अपना कोई भवन बनवायेगी, इस सवाल पर खांडू ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बारे में पत्र लिखा है और हम भी यहां अपना भवन बनायेंगे. हालांकि, अभी चीजें तय नहीं हुई हैं.