राम मंदिर पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाला UP STF के हत्थे चढ़ा, मस्जिद को लेकर उगली थी आग
Ayodhya News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी एजेंसियां सक्रिय हैं. सुरक्षा एजेंसियां सोशल मीडिया पोस्ट पर भी निगरानी कर रही हैं. बीते दिनों जिबरान मकरानी ने सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के मकसद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भड़काऊ पोस्ट साझा कर दिया.
Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा करने वाले शख्स को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए शख्स की पहचान झांसी निवासी जिबरान मकरानी के रूप में हुई है. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां चल रही है. इस बीच जिबरान मकरानी ने भड़काऊ पोस्ट साझा कर दिया.
यह है मामला
दरअसल, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी एजेंसियां सक्रिय हैं. सुरक्षा एजेंसियां सोशल मीडिया पोस्ट पर भी निगरानी कर रही हैं. बीते दिनों जिबरान मकरानी ने सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के मकसद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भड़काऊ पोस्ट साझा कर दिया.
पोस्ट पर क्या लिखा?
जिबरान मकरानी ने लिखा था कि 'हम एक भी मस्जिद नहीं छोड़ेंगे, अगर हमसे जबरदस्ती मस्जिद छीनी गई तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना. बाबरी मस्जिद भी हमारी है और हमारी रहेगी. यूपी एसटीएफ की नजर इस पोस्ट पर पड़ी तो जिबरानी को पूछताछ के लिए बुलाया.
कई लोगों को फारवर्ड किया
पूछताछ के दौरान यूपी एसटीएफ को पता चला कि जिबरान मकरानी ने यह भड़काऊ पोस्ट मोबाइल से कई लोगों को फारवर्ड भी किया था. साथ ही अपने पोस्ट को लेकर उसने आपत्तिजनक बयान भी दिए थे.
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
इतना ही नहीं पूछताछ में जब जिबरानी से सवाल किया गया कि उसने ये पोस्ट क्यों डाला, तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया. उसने कहा कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट इसलिए डाला कि बाबरी मस्जिद का बदला लिया जा सके. मुसलमान भाई राम मंदिर को नेस्तानाबूद कर दें, जैसे हमारे बुजुर्गों ने किया था.