कन्नौज: कन्नौज जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा आज सुबह लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक स्लीपर बस चालक को झपकी आने से हुआ.  बस पहले मक्का लदे ट्रक के पीछे से टकराई जिस वजह से बस चालक से बस अनियंत्रित हो गई और फिर खाई में पलट गई. वहीं दुर्घटना में 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. 
      
आजमगढ़ से दिल्ली
यह प्राइवेट बस आजमगढ़ से यात्रियों को दिल्ली लेकर जा रही थी. सुबह करीब 4 बजे के आस-पास जैसे ही बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कन्नौज जिले के खैरनगर कट प्वांइट 203 पर पहुंची, तभी आगे चल रहे मक्का से लदे ट्रक से टकरा गई जिसके बाद उस बस के कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में 40 सवरियां बताई जा रही है. इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING