Azamgarh news: तहबरपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सनी यादव ने कथित तौर पर पीड़िता से शादी का वादा कर उसे अपने झांसे में फंसाया और शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद युवती गर्भवती हो गई और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराई गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिजनों के अनुसार
पीड़िता के परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, घटना का खुलासा तब हुआ जब गर्भवती होने के बाद आरोपी से शादी की बात कही गई, लेकिन उसने शादी से साफ इंकार कर दिया और परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. 


परिजनों तक से की गाली-गलौज
आरोपी ने युवती के साथ कई बार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जब पीड़िता के परिजनों ने आरोपी से शादी का आग्रह किया तो उसने मना कर दिया. आरोप है कि उसने परिजनों को गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी.


पुलिस ने दर्ज किया केस
इस घटना की सूचना मिलते ही आजमगढ़ पुलिस ने सक्रियता दिखाई और तहबरपुर थाना क्षेत्र में केस पंजीकृत किया. पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 218/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 64, 89, 352, 351(3), BNS 2023 व अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 के तहत मामला दर्ज किया. इस केस में मुख्य आरोपी सनी यादव के अलावा अमरावती अस्पताल के संचालक समेत 5 से 7 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.


अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने अपनी कार्रवाई में मुख्य आरोपी सनी यादव को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और उसे सोफीपुर चौराहा से ढढ़नी की ओर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस उन तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.


यह भी पढ़ें : UP News: आजमगढ़ के बड़े हिन्दू नेता को मिली लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी, धमकाने वाले ने PM_CM का भी लिया नाम


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Azamgarh Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!