गाजीपुर के मजदूर का बेटा, 5 भाई-बहनों के बीच गरीबी में काटे दिन,किस्मत से कैसे सुपरस्टार बने दिनेश लाल यादव निरहुआ
दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री का नामचीन चेहरा हैं. इतना ही नहीं एक्टिंग की दुनिया के साथ-साथ वह राजनीति में भी सक्रिय हैं. निरहुआ आजमगढ़ सीट से सांसद भी रह चुके हैं. उनकी फैमिली में कौन-कौन है. इसके बार में कम लोगों को ही मालूम है.
गाजीपुर के रहने वाले
दिनेश लाल यादव निरहुआ गाजपुर के टंडवा के रहने वाले हैं. उनका जन्म 2 फरवरी 1979 को हुआ था. निरहुआ का बचपन बेहद संघर्षों भरा गुजरा. उन्होंने गरीबी के दिन देखे हैं.
पिता फैक्ट्री में करते काम
दिनेश लाल यादव निरहुआ के पिता का नाम कुमार यादव था. वह कोलकाता में फैक्ट्री में काम किया करते थे. निरहुआ बचपन में अपने पिता से डरते थे. सपने में भी उनको पिता की पिटाई का डर सताता था.
पिता की दो शादियां
दिनेश लाल यादव निरहुआ के पिता ने दो शादियां की थीं. दूसरी शादी के पीछे उनकी मजबूरी थी. जिसकी वजह से उनको यह कदम उठाना पड़ा. पहली पत्नी के निधन के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी.
मां से प्रेम
निरहुआ के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनकी मां के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग है. वह अक्सर अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
निरहुआ 5 भाई-बहन
निरहुआ के पिता की पहली पत्नी से दो बेटियां है, जिनका नाम सुशीला और आशा है. वहीं दूसरी पत्नी से दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल और बहन ललिता हैं.
पत्नी मंशा देवी
दिनेश लाल यादव की शादी 2000 में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम मंशा देवी है. मुंबई में दोनों साथ रहते हैं. मंशा देवी लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
तीन बच्चे
दिनेश लाल यादव निरहुआ और मंशा देवी के तीन बच्चे हैं. एक बेटी और दो बेटे हैं. बेटे का नाम आदित्य यादव और अमित यादव है. जबकि बेटी का नाम अदिति है.
कोलकाता से पढ़े निरहुआ
निरहुआ की शुरुआती पढ़ाई कोलकाता में हुई है. उन्होंने यहां मलिकापुर कॉलेज से ग्रेजुएशन (बीकॉम) किया.
गायिकी से शुरुआत
निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना करियर बिरहा की गायकी से शुरू किया था. इसके बाद उनके कई एल्बम आए. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.