Ghazipur News: मुर्गे पर महाभारत, चिकन शॉप पर चले चापड़, किसी का सिर फूटा तो किसी का हाथ
Ghazipur News: गाजीपुर जिले में एक चिकन शॉप पर मुर्गा खरीदने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दुकानदार और ग्राहक के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि ग्राहक ने धारदार हथियार से हमला कर दुकानदार का सिर फोड़ दिया. दुकानदार का सिर फूट गया और मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया.
Ghazipur News: गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के जानकी मोड़ पर एक चिकन शॉप पर मुर्गा खरीदने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. ग्राहक और दुकानदार के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि ग्राहक ने धारदार हथियार से हमला कर दुकानदार का सिर फोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
लेन-देन के दौरान बढ़ा विवाद
सोनहरिया गांव निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उसका भाई 22 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे जानकी मोड़ पर अपनी चिकन शॉप चला रहा था. उसी दौरान खिजीपुर निवासी सिंटू यादव और काशी यादव दुकान पर पहुंचे और मुर्गा खरीदने लगे. लेन-देन के दौरान विवाद बढ़ा, और दोनों ग्राहकों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौच शुरू कर दी.
धारदार हथियार से सर पर वार
मामला तब गंभीर हो गया जब आरोपियों में से एक ने दुकान पर रखे मुर्गा काटने वाले धारदार हथियार से दुकानदार के सिर पर वार कर दिया. इस हमले में दुकानदार का सिर फूट गया और मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया. घायल दुकानदार को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी करंडा थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना से इलाके के लोगों में नाराजगी है. दुकानदारों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है और पुलिस से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी.
यह भी पढ़ें : एक कुआं और धुंधली सी याद ने 49 साल बाद परिवार से मिलाया, फूला देवी के किडनैप और सौदेबाजी की कहानी रुला देगी
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Azamgarh Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!