औरैया में भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की मौत, 35 से ज्यादा घायल
औरैया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 35 से ज्यादा मजदूर घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों को सैफई रेफर किया गया है. दर्दनाक हादसे के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 35 से ज्यादा मजदूर घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों को सैफई रेफर किया गया है. दर्दनाक हादसे के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा हाईवे पर किनारे खड़े ट्रेलर में डीसीएम के टकराने से हुआ. डीसीएम में मजदूर सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद दोनों गाड़ियां पलट गईं. औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है. कुल 35 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है, वहीं 20 लोगों का जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. राहत और बचाव का काम जारी है. पुलिस हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.
ये भी देखें-