दिल्ली में कल से बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, बाबा रामदेव समेत जुटेंगे दिग्गज
Bageshwar Baba: पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड पर बागेश्वर धाम सरकार के पीठेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से आगामी 16, 17 और 18 दिसंबर को तीन दिवसीय श्री हनुमंत राम कथा का आयोजन होने जा रहा है.
Pandit Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम सरकार के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. एक बार फिर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार दिल्ली में लगने जा रहा है. कल से पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में लगने वाले दरबार को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही सुरक्षा की भी खास व्यवस्था की गई है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में बाबा रामेदव समेत कई दिग्गज पहुंच रहे हैं. वहीं, लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का भी अनुमान जताया गया है.
कब कहां हो रहा आयोजन
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड पर बागेश्वर धाम सरकार के पीठेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से आगामी 16, 17 और 18 दिसंबर को तीन दिवसीय श्री हनुमंत राम कथा का आयोजन होने जा रहा है. सीबीडी ग्राउंड पर भूमिपूजन के बाद भव्य पंडाल आदि बनाने का काम पूरा कर लिया गया.
कलश यात्रा से होगी शुरुआत
आयोजकों की ओर से बताया गया कि 16 दिसंबर को कलश यात्रा से तीन दिवसीय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा की शुरुआत होगी. इसका शुभारंभ स्वामी रामदेव करेंगे. कलश यात्रा की शुरुआत ए ब्लॉक सूरजमल राम मंदिर से शुरू होगी, जो सूरजमल विहार, आनंद विहार, योजना विहार, विके विहार आदि इलाकों से होते हुए कथा स्थल पर समाप्त होगी.
17 दिसंबर को दिव्य दरबार का आयोजन
शनिवार को दोपहर दो बजे से हनुमंत राम कथा का वाचन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा किया जाएगा. इसके बाद 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा. आयोजन के अंतिम दिन देश भर के संतों का समागम होगा, जो हनुमंत कथा में आए हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे.