Bahraich News/Rajeev Sharma: यूपी के बहराइच जिले में एक ग्रामीण को ज़हरीले करैत सांप ने डस लिया. बताया जा रहा है कि इसी सांप ने पीड़ित की पत्नी को भी काटा था जिससे उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद पीड़ित सांप को डिब्बे में बंद करके अस्पताल इलाज कराने पहुंचा, जिससे अफ़रा तफरी का माहौल छा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना खैरीघाट इलाके के थैलिया गांव का मामला
मामला थाना खैरीघाट इलाके के थैलिया गांव का है जहाँ के निवासी राम सरन नवरात्री के उपल्क्षय पर रात में पूजा करने के लिए जैसे ही आसन पर बैठे तभी करैत सांप ने उसे काट लिया. जिसके बाद राम सरन सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. जिससे अस्पताल में अफ़रा तफरी का माहौल छा गया. लेकिन बाद में डॉक्टर ने इलाज शुरू कर दिया.


पूजा करने बैठे थे राम सरन
आपको बता दें  खैरीघाट थाना क्षेत्र के थैलिया निवासी राम सरन यादव बीती रात पूजा के लिए जैसे ही पूजा घर में गए, और पूजा करने के लिये आसन पर बैठे तभी अचानक से सांप ने उनके हाथ पर कांट लिया. इसके बाद सांप आसान के नीचे ही बैठ गया. पूजा के बाद जैसे ही राम सरन प्रसाद बनाने के लिए उठे तभी उन्होंने अपने हाथ से खून निकलने के साथ चुभन महसूस की. इसके बाद राम सरन ने अपने दोस्त को बुलवाकर देखा तो सांप आसान के नीचे बैठा दिखाई  दिया.उसके बाद राम सरन ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर मेडिकल कॉलेज लेकर आए. जिसे देखने के बाद डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया. इलाज के बाद पीड़ित की सेहत में सुधार है. इस मामले में डॉक्टर शहीर खान का कहना है कि सांप के सामने होने से जहर की पहचान करने और इलाज करने में आसानी हो जाती है.


पत्नी की भी मृत्यु सांप के काटने से हुई
अस्पताल में भर्ती राम सरन यादव ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी पत्नी को भी करैत सांप ने काट लिया था. लेकिन सांप और उसके जहर की पहचान नहीं हो पाई थी जिसके चलते सही इलाज ना मिलने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई थी. इसलिए इस बार वह सांप को डिब्बे में पकड़कर लेकर अपना इलाज करवाने जिला अस्पताल पहुंचे ताकि उनका बेहतर इलाज हो सके.


 


और पढ़ें -  नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की ऐसे करें पूजा, दूर हो जाएंगे सारे मानसिक कष्ट