बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने यूपी में आये दिन हो रही रेप की घटनाओं और रामराज्य के सवाल पर कहा कि रेप की घटनाएं शासन की तलवार से नही रुक सकती इस तरह की घटनाएं संस्कार से ही रुक सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - हाथरस केस: सीएम योगी ने CBI जांच के दिए आदेश, परिजनों ने कहा- 'हमने नहीं की मांग'


विधायक ने बेटियों के माता-पिता को ही नसीहत देते हुए कहा कि सभी माता पिता का अपनी  बेटी को एक संस्कारी वातावरण में शालीन व्यवहार करने का तरीका सीखना या सिखाना सबका धर्म है. यह अभिभावक का भी धर्म है मेरा भी धर्म है और सरकार का भी धर्म है. लेकिन परिवार का भी धर्म है. बीजेपी विधायक ने कहा कि जहां सरकार का धर्म रक्षा करने का है वही परिवार का भी धर्म है, अपने बच्चों में संस्कार डाले तो सरकार और संस्कार मिल कर ही भारत को एक सुंदर रूप दे सकता है इसके सिवाय कोई दूसरी विधा नही है. गौरतलब है कि भाजपा विधायक पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं.


WATCH LIVE TV