बरेली (सुबोध कुमार मिश्रा) : भारत में सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही से हर कोई वाकिफ है. देश के लगभग हर राज्य में सरकारी कर्मचारी अपनी लेट लतीफी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सरकारी कर्मचारियों की एक ऐसी हरकत देखने को मिली है, जिसने हर किसी को परेशान कर दिया है. बरेली में सिविल लाइंस स्थित आवास एवं विकास परिषद के ऑफिस में ऑफिस टाइम खत्म होने के बाद खाने की पार्टी का आयोजन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पार्टी का वीडियो
बताया जा रहा है कि बरेली के इस सरकारी कार्यालय में दो दिन पहले अधिशासी अभियंता की ओर से पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में कर्मचारियों के लिए खाने का आयोजन किया गया था. खाने के अलावा इस पार्टी में शराब का भी आयोजन किया गया था. आवास विकास दफ्तर में हुई दारू पार्टी की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी. जिसके बाद से कर्मचारियों से लेकर अफसरों तक मे हड़कम्प मचा हुआ है.


इस सम्बन्ध में जब आवास विकास की एक्सईएन से बात की गई तो उनका कहना है की होली को लेकर पार्टी की अनुमति दी गई थी मगर इसमें दारू पी गई यह उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से पता चली. दारू पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले के जांच के आदेश जारी किए गए हैं.