Bareilly News: फेसबुक का प्यार बना आफत! धर्म बदलकर रचाई शादी, अब घर वाले मारने को तैयार
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर की खुशबू बानो ने बरेली पहुंचकर अुपने प्रेमी से शादी कर ली है. खुशबू बानो और विशाल की दोस्ती करीब चार साल पहले फेसबुक पर हुई थी. अब परिवार वालों से हत्या करने का डर भी सता रहा है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर की रहने वाली मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवार तोड़ दी. करीब 520 किमी दूरी का सफर कर खुशबू बुधवार को बरेली पहुंचीं और अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. खुशबू बानो ने बरेली निवासी प्रेमी विशाल से शादी के लिए हिंदू धर्म अपना लिया और फिर मंदिर में 7 फेरे लिए. पंडित केके शंखधार ने मढ़ीनाथ के एक आश्रम में दोनों का विवाह कराया. हालांकि अब उसे परिवार वालों से हत्या करने का डर भी सता रहा ही.
खुशबू बानो से जब इस सब के बारे में पूछा गया तो उन्होनें बताया कि फेसबुक पर उनकी दोस्ती भोजीपुरा के पीपलसाना निवासी विशाल से हुई थी. कुछ समय बाद दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए और फिर घंटों तक बात होने लगी. धीरे-धीरे बात होते - होते दोस्ती प्यार में कब बदल गई पता ही चला.
विवाह के दौरान हिंदू संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. खुशबू ने बताया कि विशाल से शादी की जानकारी के बाद उनके परिवार के लोग ही दुश्मन बन गए हैं. आशंका है कि वे उनकी और उनके पति की हत्या करा सकते हैं. शादी के बाद नव दंपती ने एसएसपी कार्यालय में पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है.