Bareilly News: उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर की रहने वाली मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवार तोड़ दी.  करीब 520 किमी दूरी का सफर कर खुशबू बुधवार को बरेली पहुंचीं और अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. खुशबू बानो ने बरेली निवासी प्रेमी विशाल से शादी के लिए हिंदू धर्म अपना लिया और फिर मंदिर में 7 फेरे लिए. पंडित केके शंखधार ने मढ़ीनाथ के एक आश्रम में दोनों का विवाह कराया. हालांकि अब उसे परिवार वालों से हत्या करने का डर भी सता रहा ही.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुशबू बानो से जब इस सब के बारे में पूछा गया तो उन्होनें बताया कि फेसबुक पर उनकी दोस्ती भोजीपुरा के पीपलसाना निवासी विशाल से हुई थी. कुछ समय बाद दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए और फिर घंटों तक बात होने लगी. धीरे-धीरे बात होते - होते  दोस्ती प्यार में कब बदल गई पता ही चला.


विवाह के दौरान हिंदू संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. खुशबू ने बताया कि विशाल से शादी की जानकारी के बाद उनके परिवार के लोग ही दुश्मन बन गए हैं. आशंका है कि वे उनकी और उनके पति की हत्या करा सकते हैं. शादी के बाद नव दंपती ने एसएसपी कार्यालय में पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है.


यब भी पढे़-  Masik Shivratri 2023: मासिक शिवरात्रि पर इस शुभ योग में करें शिवजी की पूजा, परेशानियां नहीं खटखटाएंगी आपका द्वार