Bareilly news: बरेली की राम वाटिका में `अवैध मदरसे` पर बवाल, हिन्दू संगठनों ने काटा हंगामा
Bareilly news: जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के राम वाटिका में एक घर मे गुपचुप तरीके से एक मदरसा चलाया जा रहा है. इस पर हिंदू संगठनो ने खूब बवाल काटा है. हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अंशु तायल ने बताया कि यहां ये मदरसा अवैध रुप से चलाया जा रहा था.
बरेली/अजय कश्यप: बरेली जनपद के एक इलाके में चोरी छुपे अवैध रुप से मदरसे चल रहा था. खबरी द्वारा हिंदु संगठनों को खबर लगी थी कि थाना बारादरी क्षेत्र के राम वाटिका में एक घर मे गुपचुप तरीके से एक मदरसा चलाया जा रहा है. इस खबर को आधार मानकर जब उस घर में हिंदु संगठन उस घर में पहुंचे तो वहां पर उन्होंने लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चों को पढ़ता हुआ पाया जिसके बाद संगठनों ने जमकर हंगामा काटा. विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अंशु तायल ने बताया कि यहां ये मदरसा अवैध रुप से चलाया जा रहा था.
आपको बता दें कि राम वाटिका कालोनी में रहने वाले लोगों ने भी मदरसे को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो भारी तादाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. लेकिन मदरसा चलाने वाला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए वहां पर पहरा लगा दिया है पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही इस मामले में हिन्दू संगठनों ने पुलिस से अवैध मदरसे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.