बरेली: बरेली (Bareilly) पुलिस इन दिनों ऑपरेशन क्लीन चला रही है. इसी ऑपरेशन के तहत आज (14 अक्टूबर) को पुलिस (UP Police) ने चंद घंटों के अंदर दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ (Encounter) के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि आज बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान जफर उर्म रमन कालिया को गिरफ्तार किया गया है. इस पर कई लूट के मुकदमें दर्ज हैं.  इसके अलावा ये काफी बड़ा गो तस्कर है. इसके ऊपर गोकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं.  पुलिस ने बताया ति रमन कालिया पर 20 हजार का ईनाम घोषित था.  


वही, दूसरी मुठभेड़ कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया में हुई. जहां, कार सवार दो बदमाशों को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगे, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई, जिसमे 15 हजार के ईनामी विजय सैनी के पैर में गोली लगी है. जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. विजय पर भी लूट और रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज हैं.


लाइव टीवी देखें



पुलिस के ऑपरेशन क्लीन से यूपी में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है तो विपक्ष लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहा है और पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर के आरोप लगाने में लगा हुआ है. फिलहाल इस तरह के ऑपरेशन से आम जन मानस में अच्छा संदेश जा रहा है और अपराधी खौफ में है.