Bareilly News: बरेली के भोजीपुरा इलाके के पीपलसाना गांव में नईनवेली दुल्हनकी बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान 22 वर्षीय दामिनी के रूप में हुई, जिसकी शादी मात्र पांच दिन पहले दीपक से हुई थी. दीपक वियतनाम में राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी हैं. मौत का कारण गैस गीजर लीकेज बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना का विवरण 
पीपलसाना गांव निवासी दीपक की शादी 22 नवंबर को बुलंदशहर की दामिनी से हुई थी. बुधवार सुबह दामिनी बाथरूम में नहाने गई. बाथरूम में गैस गीजर का इस्तेमाल हो रहा था और गैस सिलेंडर बाहर रखा गया था. काफी देर तक जब दामिनी बाहर नहीं आई, तो ससुरालवालों ने आवाज दी. कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां दामिनी बेहोश पड़ी मिली.


अस्पताल में मृत घोषित  
परिवार वालों ने तुरंत दामिनी को नजदीकी निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपक और दामिनी जल्द ही वियतनाम जाने वाले थे. दामिनी के वीजा और अन्य सरकारी कागजात की प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही थी.


गीजर लीकेज या कुछ और? 
ससुरालवालों का दावा है कि गैस गीजर लीकेज के कारण दम घुटने से दामिनी की मौत हुई. हालांकि, भोजीपुरा थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में गीजर गैस लीकेज से मौत की पुष्टि नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा. 


पुलिस की जांच जारी
दामिनी का अंतिम संस्कार गुरुवार को कर दिया गया. घटना के बाद से दामिनी के परिवार और ससुराल पक्ष में शोक का माहौल है. पुलिस हर संभावित पहलू की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि दामिनी की मौत दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और कारण है. घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और सभी की नजरें जांच के नतीजे पर टिकी हैं.


यह भी पढ़ें :  UP के दामाद को महाराष्ट्र में नहीं मिली जीत, नतीजों पर स्वरा भास्कर ने जमकर निकाली भड़ास


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Bareilly Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!