Police Medal List: बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य समेत उत्तर प्रदेश के तीन पुलिस अफसरों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक देने का ऐलान हुआ है. मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस 2014 के अवसर पर पुलिस अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक का ऐलान किया गया है. इसमें बरेली के एसएसपी आईपीएस अनुराग आर्य, डीएसपी स्पेशल टॉस्क फोर्स लखनऊ के विमल कुमार सिंह और बिजनौर के हेड कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल हैं. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट और अति उत्कृष्ट सेवा पदक की घोषणा की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gallantry Award 2024: अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, यूपी के 17 पुलिसकर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड


 


मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस 2014 के अवसर पर पुलिस अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक का ऐलान किया गया है. इसमें बरेली के एसएसपी आईपीएस अनुराग आर्य, डीएसपी स्पेशल टॉस्क फोर्स लखनऊ के विमल कुमार सिंह और बिजनौर के हेड कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल हैं. 


यूपी पुलिस में असाधारण सेवा करने वाले पुलिस अफसर और कर्मियों के लिए पुरस्कार घोषित किया गया था. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) के अवसर पर केंद्र ने यूपी के 17 पुलिस कर्मियों को वीरता पदक (Gallantry Award 2024 List) देने का ऐलान किया गया है. इसमें उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी और माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर मोहम्मद गुलाम के एनकाउंटर में शामिल अफसर भी है. दोनों का पुलिस एनकाउंटर करने वालों में सीओ नवेंदु सिंह और विमल कुमार सिंह की एसटीएफ टीम को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल मिला है. 


Ati Utkrisht and Utkrisht Sewa Padak MHA 



 


Usssc Sssc Commendation Platinum Gold Silver