Bareilly News: बरेली से जागेश्वरी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार गहरी खाई में गिरी, हाथरस में लोडर ट्रक पलटने से 3 की मौत
Bareilly News In Hindi: नए साल के पहले दिन बड़ा सड़क हादसा हो गया. बरेली से जागेश्वर मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन गहरी खाई में जा गिरा.
बरेली: नए साल के पहले दिन दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, बरेली से जागेश्वर मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में वाहन सवार सात लोग घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को फिलहाल मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसा बुधवार सुबह दल बैंड पेटशाल के पास तब हुआ जब कार करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला.
हाथरस में भी दर्दनाक हादसा
हाथरस में भी साल के पहले ही दिन दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. यहां पर लोडर ट्रक के पलटने से बड़ा हादसा हो गया. ट्रक के नीचे दबकर बाइक सवार तीन लोगों की मौत होने से इलाके में मातम पसर गया. पुल से यूटर्न लेते समय अनियंत्रित होकर लोडर ट्रक पलट गया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर आ पहुंचे. क्रेन की मदद से पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे हुए मृतकों के शवों को पुलिस ने बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के हतिसा पुल की यह पूरी घटना है.