Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक तोता पंखे की चपेट में आकर घायल हो गया . युवक तुरंत घायल तोते को लेकर आईवीआरआई के पॉली क्लीनिक पहुंच गया और डॉक्टर से उपचार के लिए जिद पर अड़ गया .उसे बताया गया कि पॉली क्लीनिक में सिर्फ पशुओं का उपचार होता है . तोते के प्रति प्रेम देखकर डॉक्टर ने उपचार कर दिया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो हिस्सो में बंट गया था पंजा 
पंखे की चपेट में आने के कारण तोते के पंजे दो हिस्सो में बट गए थे . युवक का अपनापन देख डॉक्टर्स ने तोते को सर्जरी विभाग में ले जाकर प्लास्टर चढ़ा दिया .


पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि घर के कमरे में पंखे की चपेट में आकर तोते का पंजा टूट गया था. तोते की तकलीफ उससे देखी नहीं गई इसलिए वह उसके इलाज के लिए कहां जाए समझ नहीं पाया तो वह तोते को ले कर पॉली क्लीनिक पहुंच गया . उपचार के बाद वह तोते को लेकर घर चला गया . 


डॉक्टर ने एतिहात बरतने को कहा 
डॉ. अमरपाल सिंह के मुताबिक पेड़ों के कटाने की वजह से  शहर में पक्षियों का आशियाना छिन गया है. वे भीषण गर्मी से बचाने के लिए छांव खोज रहे हैं. ऐसे में अगर घर की छत के कमरे, बालकनी में पंखा लगा है तो उसका स्विच बंद किए बिना वहां से न जाएं, क्योंकि व्यक्ति के मौजूद रहने तक पक्षी नहीं पहुंचते लेकिन उनके हटने के बाद छांव के लिए पहुंचते हैं . ऐसे में चलते पंखे के चपेट में आकर जान जोखिम में पड़ सकती हैं .