अजय कशयप बरेली: बरेली में फराना नाम की युवती ने अपने प्रेमी धर्मवीर से हिन्दू रीतिरिवाज में शादी की, उन्होनें ना केवल अग्नि के सात फेरे लेकर हिन्दू रीतिरिवाज से विवाह किया बल्कि खुशी-खुशी हिन्दू धर्म को भी अपनाया. आपको बता दे की फराना ने अपना नाम फराना से बदल के पल्लवी रख दिया. फराना उर्फ पल्लवी ने बताया की उन्के धर्म में महिलाओं की इज्जत नहीं होती है साथ ही वो अपने धर्म मे होने वाला तीन तलाक रिवाज वो भी नहीं पसंद करती हैं जिस वजह से उन्होनें हिन्दू धर्म अपनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंडीगढ़ की एक फैक्ट्री में मिले
रामपुर जिले में रहने वाली 19 साल की फराना ने अपना धर्म बदलकर मंगलवार को बरेली में अपने प्रेमी धर्मवीर के साथ हिन्दू रीतिरिवाज से शादी की. दोनों की दोस्ती छह महीने पहले चंडीगढ़ की एक फैक्ट्री में काम करते वक्त हुई थी. बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने दोनों का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज से कराया. फराना उर्फ पल्लवी रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के गांव करपड़िया पांडे की निवासी है जब उनसे पुछा गया कि उन्होनें विवाह क्यों किया तो उन्होनें बताया की अब वो बालिक है और अपने जीवन के फैसले खुद ले सकती है. 


पल्लवी ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शाही क्षेत्र के विक्रमपुर कुल्छा गांव निवासी धर्मवीर से शादी की हैं. आपको बता दे की धर्मवीर भी युवती के साथ चंडीगढ़ की फैक्ट्री में ही काम करता था और वहां से दोनो के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर दोनो ने बरेली में अगस्त्य मुनि आश्रम के पंडित के सामने अग्नि के सात फेरे लेकर हिन्दू रीतिरिवाज से विवाह किया.