अजय कश्यप/बरेली: बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है जिससे काफी ज्यादा मलबा जमा हो गया है. आस पास के 8 मकानों के गिरने और 6 लोगों की मौके पर मौत होने की खबर है. जेसीबी से हटाया फिलहाल मलबा जा रहा है और घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना भी है. करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है और मौके पर कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी पहुंचे हैं. सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में यह बड़ा हादसा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया
सीएम योगी ने बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश  दिए है. सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए हैं. 


2 अक्टूबर, 2024 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं.


वीडियो देखें- Bareilly Video: बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो 


और पढ़ें- UP News:बरेली भूमि अधिग्रहण घोटाले में अफसरों पर गिरी गाज, दो सस्पेंड, तीन जांच के घेरे में