Kasganj Hadsa: कासगंज में मलबे में दबकर चार महिलाओं ने तोड़ा दम, मलबे में 9 महिलाएं
Kasganj News: कासगंज में मिट्टी खोदते समय मिट्टी की ढाय गिरने से 9 महिलाएं दब गईं. इसमें चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी घायल हुई हैं. महिलाओं को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
Kasganj News: कासगंज में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. मिट्टी खोदते समय मिट्टी की ढाय गिरने से 9 महिलाएं दब गईं. इसमें चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई बाकी घायल हुई हैं. महिलाओं को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंचे. पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा का है.
क्या बोलीं डीएम?
कासगंज की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गई थीं. कुल 9 लोगों को बाहर निकाला गया है. इसमें एक बच्चा भी शामिल था. मलबे में दबने से चार की मौत हो गई है, बाकी घायल है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. NHAI की टेक्निकल टीम भी इसका निरक्षण करेगी. इसमें अब और किसी के होने की संभावना नहीं है. डीएम ने कहा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें - Etawah News: हत्या या आत्महत्या...एक ही परिवार के चार सदस्यों के मिले शव, शक के घेरे में सर्राफा कारोबारी
यह भी पढ़ें - Dehradun Accident: कंटेनर से जा घुसी तेज रफ्तार कार, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.