Bareilly News/अजय कश्यप: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दो पक्षों के आपस में भिड़ने की खबर सामने आ रही है. मामला जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पीरबहोड़ा का बताया जा रहा है. जहां आज सुबह तड़के के एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें जमकर ईंट-पत्थर चलने के साथ हवाई फायरिंग तो हुई. पथराव की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़की शेख तो लड़का है मंसूरी बिरादरी का
दरअसल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीरबहोड़ा में डेढ़ महीने पहले मुस्लिम समुदाय के शेख जाति की एक लड़की को मंसूरी जाति का लड़का अपने साथ ले गया था. इसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था. क्योंकि लड़का-लड़की दोनों बालिग थे. लड़की ने बयान लड़के के पक्ष में दिया था. इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया था. डेढ़ महीने से यह दोनों किसी अन्य जगहों पर रह रहे थे. बीती रात यह दोनों अपने घर पहुंचे थे.


लड़की के घरवालों को लगा पता
जैसे ही लड़की पक्ष को इस बात की जानकारी हुई. तो उन्होंने लड़के के घर पर चढ़ाई कर दी. इसके बाद जमकर बवाल हुआ. ईंट-पत्थर, लाठी डंडे चले, हवाई फायरिंग भी हुई. जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. वही इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.


इज्जतनगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया
इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर फौरन पुलिस मौके पर पहुंची थी. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है. मुकदमा लिखा जा रहा है. प्रेम प्रसंग का मामला है. डेढ़ महीने पहले मुकदमा दर्ज किया गया था. क्योंकि लड़का लड़की बालिग हैं. इसलिए दोनों ने निकाह कर लिया था. अब दोनों कही और जाकर साथ में रह रहे थे. रात में ये लोग अपने घर आए थे, तभी आपस में विवाद हो गया.


और पढ़ें - अफसर से नाराज बीवी ने छोड़ा घर, फोन स्विच ऑफ, वृंदावन में भगवान की शरण में मिली


और पढ़ें - भाजपा विधायक गैंगरेप केस में फंसे, कोर्ट में रेप पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी कहानी


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Bareilly News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!