Bareilly Badaun Highway News: यूपी में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है. आपको बता दे कि  बरेली से मथुरा को जोड़ने वाले बरेली-बदायूं हाईवे को फोरलेन बनाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. एनएचएआई ने निर्माण कार्य के चौथे चरण के तहत बदायूं से बरेली के बीच फोरलेन हाईवे के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है. हरियाणा की कंपनी एल-1 सबसे कम बोली लगाकर अनुबंध के करीब पहुंच चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रोजेक्ट पर कुल 695 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. 38.50 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट के लिए 270 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर और 837 करोड़ रुपये निर्माण पर खर्च होंगे. एनएचएआई के मुताबिक, काम शुरू करने के लिए 80% भूमि का अधिग्रहण आवश्यक है. फिलहाल 40% भूमि अधिग्रहण हो चुका है. अनुबंध होने के बाद कंपनी को काम शुरू करने में पांच महीने लग सकते हैं. 


हाईवे का निर्माण कार्य दो वर्षों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. एनएचएआई और जिला प्रशासन मिलकर भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज कर रहे हैं, ताकि समय पर परियोजना पूरी हो सके. 


इसे भी पढे़ं: कानपुर से कन्नौज तक को मिली सौगात, हाईवे नहीं रहेगा जाम, हादसों पर लगेगी लगाम


लखनऊ-बलिया हाईवे होगा फोरलेन, फर्राटा भरेंगे वाहन, टोल टैक्स की कमाई से लागत पर हो रहा विचार


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Bareilly News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!