Diwali Special Train: दिवाली छठ पर बरेली से मिलेंगी ये ट्रेनें, घर जाना है तो फौरन बुक कर लीजिए टिकट
दिवाली और छठ के त्योहार पर ज्यादातर ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. जबकि स्पेशल ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है. यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे आठ और स्पेशल ट्रेने चलाएगा. इसका फायदा यूपी ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्रियों को भी मिलेगा.
बरेली होकर जाएंगी ट्रेन
बरेली स्टेशन से रोजाना करीब 190 ट्रेनें चलती हैं. त्योहारों को देखते हुए बिहार, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली के लिए 52 स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं. ज्यादातर ट्रेनों में सीटें बहुत पहले ही फुल हो चुकी हैं.
स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं
स्पेशल ट्रेनों में भी कंफर्म सीट के चांस बेहद कम दिख रहे हैं. ऐसे में रेलवे ने 8 और स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला किया है, यह ट्रेनें बरेली से होकर जाएंगी.
जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (04608)
यह ट्रेन 30 अक्टूबर को रात 8 बजर 20 मिनट से जम्मूतवी से रवाना होगी. इसके बरेली पहुंचने का समय 31 अक्टूबर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट है. अगले दिन यानी 1 नवंबर को यह दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी.
हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन (04607)
1 नवंबर और 6 नवंबर को यह ट्रेन वापसी में रात 11 बजकर 45 मिनट पर हावड़ा से रवाना होगी. जो 2 नवंबर रात 10 बजकर 50 मिनट पर बरेली पहुंचेगी. और तीन नवंबर को दोपहर 3:20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या स्पेशल ट्रेन (04680)
इस ट्रेन का संचालन 28 अक्टूबर और 2 नवंबर को किया जाएगा. ट्रेन शाम 6 बजकर 40 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजकर 3 मिनट पर बरेली पहुंचेगी. तीसरे दिन यहा रात 9 बजे कामाख्या पहुंचेगी.
कामाख्या- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन (04679)
वहीं वापसी में यह 31 अक्टूबर और 5 नवंबर को सुबह 6 बजे कामाख्या से चलेगी. अगले दिन बरेली पहुंचने का समय 1 बजकर 33 मिनट है. तीसरे दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर यह श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.
अमृतसर-सहरसा स्पेशल ट्रेन (04662)
29 अक्टूबर और 3 नवंबर को इस ट्रेन का संचालन अमृतसर के किया जाएगा. यहां से चलने के बाद अगले दिन सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर यह बरेली आएगी और तीसरे दिन सुबह 5 बजे सहरसा पहुंचेगी.
सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (04661)
सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 31 अक्तूबर और पांच नवंबर को सुबह 10 बजे सहरसा से रवाना होने बाद अगले दिन शाम 6 बजकर 14 मिनट पर बरेली पहुंचेगी और तीसरे दिन सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी.
अंबाला-दरभंगा स्पेशल ट्रेन ( 04620)
25 अक्टूबर को यह ट्रेन अंबाला कैंट से चलेगी. रात 12 बजकर 58 मिनट पर बरेली पहुंचेगी. इसके अगले दिन यह शाम 7 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
दरभंगा-अमृतसर विशेष ट्रेन (04519)
यह ट्रेन वापसी में 26 अक्तूबर को रात 10 बजे दरभंगा से रवाना होगी. इसके बाद अगले दिन शाम 6 बजकर 12 मिनट पर बरेली आएगी और तीसरे दिन सुबह साढ़े 6 बजे अमृतसर पहुंचेगी.