Bareilly News: बरेली के एक मशहूर वाटर पार्क में गुरुवार को एक दुखद हादसा हो गया, जिसमें हल्द्वानी से आई एक 12वीं कक्षा की छात्रा की जान चली गई. अंजली (17), केवीएम स्कूल हल्द्वानी की छात्रा, अपने स्कूल टूर के दौरान फन सिटी वाटर पार्क में स्विमिंग पूल में डूब गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्लाइडिंग पूल से फिसलकर पानी में गिरी
केवीएम स्कूल से नौवीं से 12वीं तक के लगभग 250 छात्र-छात्राओं का समूह फन सिटी बरेली घूमने आया था. इस स्कूल टूर का नेतृत्व स्कूल की उप प्रधानाचार्य एकता साह और अन्य शिक्षक कर रहे थे. टूर के दौरान अंजली स्लाइडिंग पूल से फिसलकर पानी में गिरी और फिर डूब गई. घटना के बाद छात्रा को आनन-फानन में पानी से बाहर निकाला गया और बेहोशी की हालत में बरेली के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा की मौत की खबर पाते ही उसका परिवार सदमे में है और हल्द्वानी से बरेली के लिए रवाना हो गया.


स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और अनदेखी का आरोप
अंजली के पिता, राजेंद्र सिंह रावत, कुमाऊं रेजिमेंट में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं और वर्तमान में शाहजहांपुर में पोस्टेड हैं. उनके परिवार में पत्नी सरिता और 10 वर्षीय बेटा हिमांशु भी है. अंजली की मृत्यु के बाद परिवार वालों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस हादसे में स्कूल की बड़ी चूक है. परिवार का दावा है कि अंजली स्वस्थ थी और उसे पानी से कोई डर नहीं था.


अंजली के मौसा का बयान 
अंजली के मौसा मोहन सिंह ने बताया कि अंजली हमेशा पानी में सहज रहती थी और उसे किसी प्रकार का फोबिया नहीं था. वह सुबह घर से पूरी तरह स्वस्थ और खुश होकर निकली थी. इस हादसे के बाद परिवार ने बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई और अंजली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.


अंजली के पिता का आरोप
अंजली के पिता ने हल्द्वानी के मुखानी थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी है और आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की जान इरादतन ली गई है. उनके मुताबिक, जब कॉलोनी के लोग विरोध करने लगे तो स्कूल प्रशासन के लोग अंजली का शव एंबुलेंस में छोड़कर मौके से चले गए.


स्कूल प्रबंधक बोले स्कूल की ओर से कोई लापरवाही नहीं
स्कूल के प्रबंधक मंजुल भंडारी का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद छात्रा को बरेली के एक पॉली क्लीनिक और फिर मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. स्कूल की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है, और अगर परिजन चाहें तो फन सिटी के सीसीटीवी फुटेज मंगवाकर घटना की स्थिति देख सकते हैं. यह हादसा और इसके बाद हुए घटनाक्रम से स्थानीय लोगों में गुस्सा और शोक की लहर है.


यह भी पढ़ें : Shahjahanpur News: डबल लेन रामगंगा पुल से बदलेगी शाहजहांपुर की सूरत, देवरिया में खनुआ नदी पर नए ब्रिज का ऐलान


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Bareilly Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!