Encounter in pilibhit: पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकी पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गए. पीलीभीत के पूरनपुर में पंजाब और यूपी पुलिस के जाइंट ऑपरेशन में यह कार्रवाई की गई. सोमवार सुबह तड़के मुठभेड़ हरदोई ब्रांच नहर के पास हुई. आतंकियों के पास से दो एके-47 और दो पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. तीनों आतंकी हमले के बाद से फरार चल रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरनपुर में छिपे थे आतंकी
एनकाउंटर में ढेर हुए आंतकियों की पहचान गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है. तीनों अपराधियों गुरदासपुर के रहने वाले हैं. पंजाब पुलिस इनकी गिरफ्तारी में जुटी थी. इसी दौरान पता चला कि तीनों पीलीभीत के पूरनपुर में छिपे हुए हैं. इसके बाद पीलीभीत पुलिस के साथ मिलकर पंजाब पुलिस ने सुबह 5 के आसपास घेराबंदी कर दी. इसके बाद हरदोई ब्रांच नहर के पास खालिस्तानी आतंकियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. 


गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राए ग्रामीण
पुलिस और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग थर्रा गए. लोगों में दहशत का माहौल था. किसी को यह नहीं समझ आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है. वहीं, एनकाउंटर में घायल आरोपियों को लेकर पूरनपुर सीएचसी ले जाया गया. जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिरी इन तीनों आतंकियों ने पूरनपुर को ही क्यों ठिकाना बनाया.


क्या बोले एसपी
एसपी पीलीभीत अविनाश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले ही यह लोग आने की संभावना है क्योंकि एक दिन पहले पीलीभीत से एक चोरी हुई बाइक इनके पास बरामद हुई है. बताया जा रहा है पूरनपुर थाना क्षेत्र में जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं. फिलहाल इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलह बरामद हुए हैं. इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस शामिल रही.


 


यह भी देखें - Pilibhit Encounter: पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़, पंजाब को दहलाने वाले खालिस्तान के तीन आतंकी ढेर


यह भी देखें - Pilibhit Encounter: पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर, पंजाब को दहलाने वाले तीन खालिस्तान आतंकी ढेर