विकास दुबे की पत्नी रिचा और भाई दीपक ने किया था ये कांड, अब दर्ज हुई चार्जशीट
इस मामले में विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे, भाई दीपक दुबे, राम सिंह, शांति देवी, खुशी दुबे, विष्णुपाल उर्फ जिलेदार, मोनू, शिव तिवारी और रेखा आरोपी पाए गए थे.
कानपुर: बिकरू कांड के कुख्यात आरोपी विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे और भाई दीपक दुबे समेत 6 लोगों पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इन सभी लोगों पर फर्जी ID से सिम लेने का आरोप है. इसके साथ ही, प्रूफ के तौर पर टेलीकॉम कंपनी के डॉक्यूमेंट्स भी प्रस्तुत किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है मोदी सरकार की Sukanya Samriddhi Yojana, कैसे उठा सकते हैं लाभ?
बाकी 3 आरोपियों के खिलाफ भी दर्ज होगी चार्जशीट
बाकी 3 आरोपियों के खिलाफ अभी विवेचना जारी है. दस्तावेजों का सत्यापन हो जाने के बाद उनते खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. ये तीनों आरोपी बिकरू कांड में विकास दुबे का साथ देने की वजह से जेल में बंद हैं. जांच अधिकारियों ने इनके बयान भी दाखिल कर लिए हैं.
ये हैं वह 6 आरोपी
बिकरू कांड की जांच जिस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी गई थी, उसकी सिफारिश पर इन सभी आरोपियों पर फर्जी आईडी के आधार पर सिम खरीदने का मुकदमा दर्ज किया गया था. यह केस कानपुर के चौबेपुर थाने में दाखिल किया गया था. इस मामले में विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे, भाई दीपक दुबे, राम सिंह, शांति देवी, खुशी दुबे, विष्णुपाल उर्फ जिलेदार, मोनू, शिव तिवारी और रेखा आरोपी पाए गए थे.
ये भी पढ़ें: UP Panchayat Chunav को लेकर HC की तल्ख टिप्पणी, कहा- अब तक क्यों नहीं हुए चुनाव?
धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का आरोप
पुलिस ने जानकारी दी है कि मोनू, शिव तिवारी और रेखा को छोड़ कर बाकी 6 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े को लेकर चार्जशीट दाखिल की गई है.
पूर्व एसओ और दारोगा पर भी होगी कार्रवाई
मालूम हो, बिकरू कांड में पुलिस टीम की तरफ से आरोपी पाए गए पूर्व एसओ विनय तिवारी और दारोगा केके शर्मा भी जेल में हैं. इनके साथ दारोगा कुंवर पाल सिंह, अजहर इशरत, विश्वनाथ मिश्रा, सिपाही राजीव, अभिषेक के खिलाफ वृहद दंड (Mass Punishment) के तहत एक्शन लिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, केके शर्मा और विनय को जेल में ही आरोप पत्र थमा दिया गया है. अब उनके बयान दाखिल करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
WATCH LIVE TV