BJP नेता और पूर्व सांसद सुरेश पासी का कोरोना संक्रमण से निधन
उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें कि कल ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
प्रयागराज: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद सुरेश पासी का गुरुवार को कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया. कोरोना की चपेट में आने के बाद पिछले 5 दिनों से उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें कि कल ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
म्योराबाद निवासी 65 वर्षीय पूर्व सांसद सुरेश पासी का लंबा राजनीतिक सफर रहा है. वर्ष 1999 में बसपा के टिकट पर वह चायल (कौशाम्बी) लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. 2014 में भी बसपा के टिकट से कौशाम्बी सीट से चुनाव लड़े लेकिन सफलता नहीं मिली थी. अप्रैल 2019 में बसपा छोड़कर वह भाजपा में शामिल हो गए थे. पूर्व सांसद सुरेश पासी के निधन पर भाजपाइयों ने दुख व्यक्त किया.
WATCH LIVE TV