Sambhal News : भाजपा नेता अनुज चौधरी हत्याकांड के मास्टरमाइंड असमौली ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर चौधरी को पुलिस ने 84 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का ईनाम भी दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रभाकर की पत्‍नी ने जीता था चुनाव 
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के मुताबिक,  प्रभाकर चौधरी ने पूछताछ में बताया है कि उसकी पत्नी संतोष साल 2021 में असमौली से निर्दलीय ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ी थी और जीत गई थी. वह वर्तमान में ब्‍लॉक प्रमुख भी है. 


चुनाव के बाद रंजिश बढ़ी 
संतोष के विपक्ष में भाजपा के टिकट से अनुज चौधरी चुनाव लड़ा था. अनुज को लगा कि उसे भाजपा से टिकट मिला है, इसलिए वह अपनी जीत पक्की मान रहा था, लेकिन वह केवल 14 वोटों से चुनाव हार गया था. इसके बाद से दोनों में रंजिश चलने लगी. 


अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने की कोशिश 
वहीं, साल 2022 में ब्‍लॉक प्रमुख के खिलाफ अनुज चौधरी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की आवाज उठने लगी. इतना ही नहीं अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने की तारीख भी तय कर दी गई, हालांकि एसडीएम के अवकाश पर जाने से चुनाव नहीं हुआ. 


लगातार परेशान करने का आरोप 
इसके बाद फ‍िर अनुज चौधरी 20 अगस्त 2023 तक अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश में था. प्रभाकर चौधरी ने बताया कि भाजपा नेता अनुज चौधरी ने 2020 में जिला पंचायत चुनाव को लेकर थाना रजबपुर क्षेत्र अमरोहा में मोहित चौधरी पर जान से मारने की नियत से फायर कराए थे. इसमें मोहित चौधरी बच गए लेकिन उनकी एक आंख खराब हो गई थी. इस घटना के बाद मोहित चौधरी और उसका भाई अमित भी अनुज चौधरी से रंजिश रखने लगा था. इसके बाद अ‍नुज चौधरी की हत्‍या की योजना बनाई गई. 


Watch: एल्विश यादव रेव पार्टी केस में DCP ने बताया- क्या है पूरा मामला