BJP सांसद की 6 साल की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत, दिवाली की रात हुआ था हादसा
बच्ची का इलाज एम्स में चल रहा था. आज सुबह 3 बजे उसकी हालत बिगड़ी और मासूम की मौत हो गई.
प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई. रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की 6 साल की बेटी दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन आज सुबह तीन बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया.
दिवाली की रात हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात दूसरे बच्चों के साथ बच्ची छत पर खेलने के लिए गयी थी. आशंका है कि उसी वक्त पटाखे से उसके कपड़ों में आग लग गई और मासूम किया बुरी तरह झुलस गई. जब घरवाले छत पर पहुंचे तो उसे अस्पताल ले जाया गया. प्रयागराज से प्राथमिक इलाज के बाद किया को दिल्ली रेफर कर दिया गया. बच्ची का इलाज एम्स में चल रहा था. आज सुबह 3 बजे उसकी हालत बिगड़ी और मासूम की मौत हो गई.
बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज संसदीय सीट से बीजेपी की सांसद हैं. दिवाली की रात को उनका परिवार प्रयागराज में था.
watch live tv