लखनऊ: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने सीएम आवास पहुंचे. इस दौरान उनकी टीम भी साथ रही. सीएम और अक्षय कुमार के बीच फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातचीत हुई. अक्षय कुमार ने अयोध्या दर्शन को लेकर खुशी भी जताई. बता दें कि अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'रामसेतु' के मुहूर्त पूजन के लिए गुरुवार को अयोध्या पहुंचे थे. जहां उन्होंने रामलला के दर्शन भी किए. इसके बाद शाम को वो अयोध्या से सीधे लखनऊ सीएम से मिलने पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामलला के किए दर्शन 
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. कारसेवक पुरम के आचार्य इंद्रदेव मिश्रा व आचार्य दुर्गा प्रसाद गौतम ने अभिनेता अक्षय कुमार की पंचोपचार विधि से श्री राम की पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई. इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस और नुशरत भरुचा भी मौजूद रहीं. 


कहा- राम लला के दर्शन से जीवन हो गया धन्य
अक्षय कुमार ने कहा कि वह आज राम लला के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य मान रहे हैं. अभिनेता अक्षय कुमार का काफिला सरयू घाट स्थित राम की पैड़ी पर पहुंचा. जहां पर हजारों की संख्या में पहुंचे अभिनेता के फैंस ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. लेकिन उनके फैंस को उस समय मायूसी का सामना करना पड़ा जब भीड़ के दबाव को देखते हुए अक्षय कुमार की गाड़ी को कुछ ही सेकंड बाद राम की पैड़ी से वापस मोड़ लेना पड़ा.


WATCH LIVE TV