रुड़की: रुड़की समेत दो दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली है.लश्कर एरिया कमांडर के नाम से रुड़की स्टेशन अधीक्षक को गुरुवार देर रात एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में उत्तराखण्ड की रुड़की, हरिद्वार समेत 10 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तारीख को भी किया तय
रुड़की स्टेशन अधीक्षक को जो चिट्ठी मिली है, उसमें 10 रेलवे स्टेशनों को 6 मई की तारीख को बम से उड़ाएंगे. धमकी भरा पत्र मिलते ही स्टेशन अधीक्षक ने इस मामले की जानकारी उत्तराखण्ज पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है.