बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर भगवा रंग चढ़ाए जाने पर हुए विवाद के बाद एक फिर से इसे नीले रंग में रंग दिया गया है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता हेमेंद्र गौतम की अगुवाई में मंगलवार को भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर नीला रंग चढ़ाया गया. इससे पहले 7 अप्रैल की रात को किसी ने भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर भगवा रंग चढ़ा दिया था, जिसके बाद इलाके के कुछ लोगों ने रोष प्रकट किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले इसी जगह पर तोड़ी गई थी बाबा साहेब की मूर्ति
बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के दुगरैया गांव में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति है. पिछले दिनों इसी मूर्ति के साथ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद इलाके के लोगों ने रोष प्रकट किया था. आनन-फानन में आगरा से मंगवाकर उसी जगह पर बाबा साहेब आंबेडकर की नई मूर्ति स्थापति की गई. 7 अप्रैल की रात किसी ने इस मूर्ति को भगवा रंग में रंग दिया. इलाके के कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बाबा साहेब की नई मूर्ति भगवा रंग की ही मंगवाई गई थी.


ये भी पढ़ें: भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर चढ़ाया भगवा रंग, BJP नेता ने कहा- हमारा इससे कोई वास्ता नहीं



बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति पर भगवा रंग चढ़ाए जाने के बाद कुछ लोगों ने रोष प्रकट किया था. इस मामले में प्रशासनिक अफसरों और पुलिस ने कुछ भी कहने से मना कर दिया था. इसके बाद बीएसपी नेता हेमेंद्र गौतम की अगुवाई में मंगलवार को लोग नीला पेंट लेकर पहुंचे और दोबारा से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का रंग-रोगन किया गया.



बीजेपी नेता ने कहा उनका इससे कोई मतलब नहीं
क्षेत्र के कुछ लोगों ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया तो पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक ने साफ तौर से कहा कि बीजेपी का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति पर भगवा रंग चढ़ाए जाने की घटना के लिए बीजेपी पर आरोप मढ़ा जाना बेबुनियाद है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक भगवा रंग का सवाल है तो यह भारतीय संस्कृति का प्रतीक है.


ये भी पढ़ें: नहीं थम रहा मूर्ति तोड़ने का सिलसिला तमिलनाडु में गांधी, तो केरल में अम्बेडर की मूर्ति क्षतिग्रस्त


मालूम हो कि बदायूं जिला समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ माना जाता है. यहां लंबे समय से मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य सांसद हैं. फिलहाल यहां मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र प्रधान सांसद हैं.