लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. बीएसपी ने मंगलवार (09 अप्रैल) को घोषित अपनी तीसरी सूची में धौरहरा से अरशद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलाल गंज से सी.एल. वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव वर्मा और कैसरगंज से चन्द्रदेव राम यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


17 प्रत्याशियों की कर चुकी है घोषणा
बीएसपी इससे पहले 17 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. गौरतलब है कि बसपा इस बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन करके 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 


रायबरेली-अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेगा गठबंधन
इस गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भी शामिल है. गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी से प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा की है. संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी राय बरेली से तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं.