नई दिल्ली: Budget 2021: आज एक फरवरी को देश का आम बजट पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का बजट पेश करेंगी. कोरोना काल को देखते हुए इस बजट से सभी लोगों को बड़ी उम्मीद है. बता दें कि वित्त मंत्री का बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा. इस बार का बजट पीडीएफ फॉर्म पेश किया जाएगा. आइए जानते हैं कि 'उम्मीदों के इस बजट' का किन सेक्टर्स पर विशेष फोकस हो सकता है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए बजट 2020-21 से क्या है महिलाओं की उम्मीदें, देखें VIDEO


बजट में किसानों पर हो सकता है विशेष ध्यान
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की नाराजगी को देखते हुए सरकार कई योजनाओं का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि में भी इजाफा कर सकती है. इसे  6 हजार रुपए से बढ़ाकर 9 हजार रुपए तक किया जा सकता है. वहीं, बजट में कृषि लोन का लक्ष्य बढ़ाने का भी ऐलान हो सकता है. इसमें 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है. साथ में सरकार सोलर पैनल मुहैया कराने के लिए किसानों को सब्सिडी देने की भी घोषणा कर सकती है. 


Video: जानिए बजट में किसे मिलेगी राहत, किन सेक्टर्स पर ध्यान देगी मोदी सरकार


कोरोना काल के बढ़ सकता है हेल्थ बजट
कोरोना काल में पेश हो रहे इस बजट में सरकार हेल्थ बजट में बढ़ोत्तरी कर सकती है. उम्मीद है कि स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ाने और स्किल डेवलेपमेंट के लिए भी सरकार कोई ऐलान कर सकती है. इसके अलावा वैक्सीनेशन के लिए स्पेशल रकम आवंटित कर सकती है. साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस में को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार कदम उठा सकती है. 


इस Video को देख कर आसानी से समझ में आ जाएगा बजट का पन्ना-पन्ना


निर्यात बढ़ाने पर हो सकता है जोर
कोरोना काल के बाद से देश का बढ़ता व्यापार घाटा अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. ऐसे में सरकार निर्यात बढ़ाने की दिशा में कुछ बड़े कदम उठा सकती है. बजट में आयात होने वाले गैर जरूरी सामान पर कस्टम ड्यूटी बढ़ायी जाने की संभावना जताई जा रही है. 


सबको घर देने पर फोकस कर सकती है सरकार
लोगों को घर देने के लिए सरकार ने 2015 में पीएम आवास योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत 2022 तक सभी जरूरतमंदों को आवास देने का लक्ष्य तय किया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में पीएम आवास योजना के लक्ष्य की पूर्ति के लिए बजट बढ़ा सकती है. 


MSME सेक्टर को मिल सकता राहत पैकज
कोरोना महामारी और लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा एमएसएमई (माइक्रो, स्माल, मीडियम इंडस्ट्री)  जैसे सेक्टर पर पड़ा. इस सेक्टर में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां गई. लोगों को उम्मीद है कि सरकार बजट में MSME सेक्टर के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है. 


डिफेंस बजट को बढ़ा सकती है सरकार
चीन और पाकिस्तान से बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए, साथ ही सेना के आधुनिकीकरण के लिए सरकार डिफेंस बजट में बढ़ोत्तरी कर सकती है. हालांकि कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था बुरी तरह से संकट में है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सरकार डिफेंस बजट बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाती है या फिर उपलब्ध बजट को ही स्मार्ट तरीके से खर्च करने के लिए तीनों सेनाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा?


WATCH LIVE TV