Parliament Budget 2023 Highlights : संसद के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तमाम विकास परियोजनाओं और धार्मिक पर्यटनस्थलों का उल्लेख किया. उन्होंने सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम का जिक्र किया तो संसद में सत्ता पक्ष के लोगों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजादी के अमृतकाल की उपलब्धियां गिनाईं


राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिये मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं. राष्ट्रपति ने कहा, अगले 25 साल यानी 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने के मौके पर हम ऐसे देश का निर्माण करेंगे जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो साथ ही उसमें आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय भी शामिल हो. प्रेसिडेंट ने कहा, ‘हमें ऐसे भारत का निर्माण करना है जो आत्मनिर्भर हो. अपनी मानवीय जिम्मेदारियों को पूरा करता हो. मौजूदा सरकार के 9 साल में देश की जनता ने तमाम सकारात्मक बदलाव पहली बार देखे हैं. अमृत काल में 25 साल की अवधि स्वतंत्रता का स्वर्णिम काल के साथ विकसित भारत के निर्माण का काल होगी.


बजट हाईलाइट्स 2023 : 


1. डिजिटलीकरण से भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है.
2. देश में स्थिर , निर्भय और कामकाजी सरकार है. अब
देश में टैक्स रिफंड तुरंत मिल जाता है.
3.  दुनिया में गरीब अन्न योजना की तारीफ हो रही है.  सीमावर्ती गांव तक सुविधाएं पहुंच रही हैं.
4. सरकार ने सबका साथ सबका विकास के तहत हर वर्ग के लिए भेदभाव से परे होकर काम किया.
5.  छोटे किसान को मजबूत बनाने की कोशिश जारी है. हमारी विरासत हमें जड़ों से जोड़ती है. भारत को देखने का नजरिया बदला है.
6.  भ्रष्टाचार लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है. सरकार ने हर वंचित वर्ग के लिए काम किया है.
7. कृषि उत्पादन क्षमता बढ़ी है. गरीब परिवार को जल - जीवन का सबसे ज्यादा लाभ मिला है.  
8. पूर्वोत्तर समेत और सीमावर्ती इलाके में बुनियादी ढांचे का विकास तेजी से हो रहा है. देश में खिलौना आयात में 70 फीसदी तक कमी आई है. 
9. हर घर नल योजना के तहत करोड़ों कनेक्शन बांटे गए हैं. इससे सबसे ज्यादा लाभ गरीबों को मिला है.
10. उन्होंने नकद हस्तांतरण स्कीम के तहत सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसा जाने की योजना का भी जिक्र किया. 


राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल और तमाम सांसद मौजूद थे. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी श्रीनगर में खराब मौसम की वजह से राष्ट्रपति अभिभाषण के समय संसद नहीं पहुंच पाए.