बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में पीएसी जवानों को अनियंत्रित कैंटर ने रौंद दिया. इस हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इन पीएसी जवानों की ड्यूटी किसान आंदोलन को देखते हुए यहां लगाई गई थी. पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीएम योगी ने इस दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के असामयिक निधन पर  शोक जताया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रहकर हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में बैरियर नंबर 4 पर बुलंदशहर पुलिस के साथ पीएसी के जवान तैनात थे. इनकी तैनाती दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने के लिए की गई थी. मंगलवार सुबह 5:00 बजे गाजियाबाद से बुलंदशहर की ओर आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने बैरियर तोड़ते हुए पीएसी जवानों को रौंद दिया. इस हादसे में मौके पर ही दो पीएसी जवानों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतक जवान प्रवीण कुमार (22 वर्ष) और प्रवीण कुमार (21 वर्ष) गाजियाबाद के रहने वाले थे. दोनों मृतक जवान पीएसी 38 बटालियन अलीगढ़ के हैं.


WATCH LIVE TV