मोहित गोमत/ बुलंदशहर: शादियों में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल होना आम बात हो गई है. कभी दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आता है तो कभी दुल्हन की इच्छा होती है हेलीकॉप्टर से विदा होने की. लेकिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक चंद कदमों की दूरी के लिए हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी को यादगार बनाने की थी तमन्ना
बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव भाई पुरा में रविवार को एक मुस्लिम परिवार में शादी थी. दूल्हा बने शाकिर ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अपनी शादी को यादगार बनाने की इच्छा थी. शाकिर की तमन्ना थी कि वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आएगा, लेकिन शाकिर को यह न पता था कि उसकी शादी उनके ही पड़ोस में रहने वाली बानो के साथ होगी होगी.


हेलीकॉप्टर को लैंड और टेक ऑफ के लिए बनाए गए हेलीपैड
दूल्हा साकिर और दुल्हन बानो के घर के बीच में मात्र 300 मीटर की दूरी का फासला है, लेकिन दूल्हा बने शाकिर को अपनी शादी को बेहद यादगार बनाना था तो उसने अपनी दुल्हन को 300 मीटर दूर से विदा करके लाने के लिए भी बाकायदा हेलीकॉप्टर बुक किया. गांव में ही हेलीकॉप्टर को लैंड और ऑफ टेक ऑफ करने के लिए हेलीपैड बनाए गए, शाकिर दूल्हा अपनी दुल्हन को घर से विदा कराने के बाद गांव में ही बने हेलीपैड पर पहुंचा और वहां से अपनी दुल्हन को विदा कराकर हेलीपैड पर आकर उतरा.


हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट सुनकर उजड़ा हुजूम
इस बीच हेलीकॉप्टर ने गांव के ही एक दर्जन से ज्यादा चक्कर लगाए. गांव में हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट को सुनकर बच्चे सहित बूढ़ों का भी हुजूम उमड़ पड़ा. शाकिर का कहना है कि वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराने के बाद बेहद अच्छा महसूस कर रहा है.


WATCH LIVE TV