मोहित गोमत/बुलंदशहर: कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में जहां जिंदगी की जंग लड़ी जा रही है, वहीं बुलंदशहर में एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी. प्रेमिका का विवाह उसकी मर्जी के खिलाफ तय होने के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने गांव में ही एक पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की तफ्तीश कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिजन शादी के लिए नहीं थे तैयार 
प्रेमी युगल के फांसी लगाने की घटना बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली दलित युवती कुसुम का आकाश नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिवार वालों को उनका ये रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था. पुलिस के मुताबिक कुसुम के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था और 15 दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी. कुसुम को ये बात मंजूर नहीं थी. 


इसे भी पढ़िए : CM योगी ने किया UP पावर ट्रांसमिशन कॉरपोशन के 28 उपकेंद्रों का लोकार्पण और शिलान्यास


 


प्रेमी जोड़े ने एक साथ लगाई फांसी 
कुसुम का रिश्ता तय होने के बाद जीने-मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल ने ये खौफनाक कदम उठाने की ठान ली. दोनों ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची, तो उन्होंने शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों ही मृतकों के परिजनों ने मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.


WATCH LIVE TV