नई दिल्ली: गोकशी को लेकर बुलंदशहर के स्याना में भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत दो लोगों की मौत हुई थी. हिंसा को भड़काने का आरोप योगेश राज और बीजेपी युवा मोर्चा के स्याना इकाई के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल पर लगा है. आरोप है कि इन्होंने ही भीड़ को उकसाया था और इसके बाद ही उग्र भीड़ हिंसक हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. एक निजी चैनल से खास बातचीत में आरोपी शिखर अग्रवाल ने कहा कि उसने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह या किसी और की हत्या नहीं कराई. ये उन्मादी भीड़ का काम था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुलंदशहर हिंसा के आरोपी शिखर अग्रवाल ने कहा कि गोली चलने की सूचना उसे फोन से मिली और उस वक्त वो घटनास्थल पर नहीं था. हमले के पीछे किसी साजिश के सवाल के जवाब में शिखर ने कहा कि ये दुर्घटना अकस्मात घटी और इसके पीछे कोई साजिश नहीं थी. फौजी भीड़ में शामिल था और उसी ने या किसी और ने गोली चलाई उसे जानकारी नहीं है.


एक हफ्ते पहले बुलंदशहर के स्याना में हिंसा भड़की थी. (फाइल फोटो)

एक्सक्लूसिव बात करते हुए शिखर अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल पर शुरुआत में करीब 80 लोग थे जो बाद में बढ़ गए. एक घंटे तक कार्रवाई न होने के बाद भीड़ का हंगामा बढ़ गया. शिखर अग्रवाल का कहना है कि उसने और गुरूजी ने भीड़ को समझाने की कोशिश की. लेकिन किसी ने नहीं सुना. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी भी बात नहीं कर रहे थे और न ही किसी सीनियर पुलिस अधिकारियों को बुलाया जा रहा था.


आरोपी शिखर अग्रवाल ने कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने गड्ढ़ा खोदकर गाय के अवशेष दफना देने के लिए कहा, जिसके लिए उसने मना कर दिया. उसने कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अगर अवशेष दफना देते तो गोकशी का केस कैसे दर्ज कराते. उसने कहा कि इस पर उन्हें और कई लोगों को धमकी दी गई. धमकी देने के बाद भीड़ उग्र हो गई थी.


शिखर अग्रवाल का आरोप है कि इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने भीड़ को उकसाया था. उन्होंने कहा कि अगर लोग नहीं हटे तो मैं गोली चला दूंगा. इसके बाद ही भीड़ हिंसक हो गई और 600 आदमियों को नियंत्रित करने के लिए 30 पुलिसवाले काफी नहीं थे. उन्होंने इस बातचीत में कहा कि भीड़ गोकशी की खबर से दुखी होकर तुरंत एक्शन मांग रही थी, एक्शन होता तो भीड़ उग्र नहीं होती. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने हमारी बात नहीं सुनी.


हिंसा के दौरान गुस्साए लोगों ने वाहन को आग के हवाला कर दिया. (फाइल फोटो)

आरोपी ने कहा कि हिंसा के वक्त वो जगह पर मौजूद नहीं था. उसके किसी आदमी के पास हथियार नहीं थे न ही उसके पास किसी हथियार का लाइसेंस है. इंस्पेक्टर ने गोली मारने की धमकी दी, हमने इंस्पेक्टर की शिकायत एसडीएम से की लेकिन वहां कोई इंतजाम नहीं किए गए. इंस्पेक्टर की गाड़ी खेतों में और उनकी बॉडी खेत में कैसे पहुंची इसे लेकर उसे कोई जानकारी नहीं है. सरेंडर करने के सवाल पर शिखर अग्रवाल ने कहा कि वो अदालत में ही सरेंडर करेगा क्योंकि पुलिस ने उसके घर पर हमला किया था और विश्वास नहीं है. मामले का दूसरा आरोपी बताए जाया रहा योगेश राज ने तो खुद तहरीर दी थी और वो उसी के साथ सरेंडर करेगा. 


जीतेंद्र फौजी के नाम का जिक्र करते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के स्याना इकाई के अध्यक्ष और हिंसा के आरोपी शिखर अग्रवाल ने कहा कि मैं नहीं जानता फौजी कौन है. हालांकि, जिस इंसान को भीड़ फौजी-फौजी कहकर नारा लगा रही थी, वो गोरा और अच्छे कद का शख्स था. उन्होंने कहा कि न्यायिक हिरासत में जो शख्स है वहीं वो फौजी है ये वो नहीं जानते.