हरदोई: पाबंदियों के बावजूद कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. सख्ती के बावजूद संक्रमण की रफ्तार नहीं थम रही. ऐसे में यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना को फिलहाल टाल देने की मांग उठने लगी है.  सवायजपुर से बीजेपी विधायक है माधवेंद्र प्रताप सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 2 मई को होने वाली मतगणना 1 महीने के लिए टालने की गुजारिश की है. उन्होंने चुनाव आयोग को ये सलाह भी दी है कि हाईकोर्ट से आदेश लेकर ऐसा किया जा सकता है. बीजेपी विधायक ने इसके लिए सीएम से भी अनुरोध किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कर्मचारियों की मौतों से आहत'
विधायक का कहना है कि वो कर्मचारियों की मौतों से आहत हैं. दरअसल दावा है कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहे 135 लोगों की मौत हुई है ये मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंचा है, ऐसे में विधायक की दलील है कि संक्रमण के खतरे को देखने हुए फिलहाल 2 मई को होने वाली मतगणना की तारीख आगे बढ़ा देनी चाहिए, आपको बता दें कि यूपी में आज ही चौथे चरण और आखिरी चरण का मतदान खत्म हुआ है और चुनाव आयोग ने 2 मई को काउंटिंग निर्धारित की हुई है.


बीजेपी भी खो चुकी कई मंत्री-विधायक
इस संक्रमणकाल में बीजेपी अबतक अपने 5 विधायक और 2 मंत्रियों को खो चुकी है. एक-दो दिन पहले बरेली के नवाबगंज से BJP विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना से निधन हुआ, पिछले हफ्ते औरैया सदर से BJP विधायक रमेश दिवाकर की भी कोरोना से जान गई. उनके बाद लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक सुरेश श्रीवास्तव के भी निधन की खबर आई, वो भी कोरोना वायरस से संक्रमित थे. इससे पहले योगी कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री कमल रानी वरुण और नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान भी कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं


WATCH LIVE TV