शामली में ओवर लोड ट्रक पलटा, कार में तीन लोगों की दबकर मौत
Shamli Road Accident : शामली में गन्ने से भरा ट्रक अचानक पलट गया. इसकी चपेट में वहां से गुजर रही एक कार भी आ गई. सवारियों से भरी कार नीचे दब गई और चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला.
श्रवण शर्मा/शामली : शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर ओवर लोड गन्ने का ट्रक अचानक ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर पलटा गया. इसमें करीब आधा दर्जन लोग दब गए थे. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया गया. हादसे में एक युवक सहित तीन महिला की मौत हो गई. जबकि अन्य दो लोगों को गंभीर चोट आई है.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल यह हादसा झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाइवे पर हुआ. यहां गन्ने से भरा ट्रक अचानक पलट गया. इसकी चपेट में वहां से गुजर रही एक कार भी आ गई. सवारियों से भरी कार नीचे दब गई और चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.
एक ही परिवार के थे तीनों मृतक
बताया गया कि मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा अजय अपनी साइड में जा रहा था. साथ मेरी बेटी जानकी और उनकी दादी अपने काम के लिए गई हुई थी. गन्ने से लदा ट्रक पलट जाने से नीचे दब गए. तीनों की मौत हो गई.
धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे ओवर लोड वाहन
खास बात है कि थोड़े से रुपयों के लालच में ओवर लोड वाहन धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से इन पर नकेल नहीं कसा जाता. घटना को लेकर एसएसपी शामली अभिषेक ने कहा कि झिंझाना थाना क्षेत्र में गन्ने के ट्रक के पलटने से कुछ लोग घायल हुए थे, जिसमें कुछ लोगों की कैजुअल्टी हुई है. घटना में घायलों को सरकारी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. चालक और ट्रक के खिलाफ भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें : Lalitpur News: ललितपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, आमने- समाने टकराई बाइक 3 मौत, कई घायल