CBI की विशेष अदालत करेगी मुख्तार के शूटर मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपी सुनील राठी केस की सुनवाई
सीबीआई ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि मुन्ना बजरंगी केस के हत्यारोपी सुनील राठी केस के कोर्ट में जमा सभी मूल दस्तावेजों के साथ विशेष अदालत को सौंपा जाए.
बागपत: जेल में बंद मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर मुन्ना बजरंगी की हत्या मामले की सुनवाई अब गाजियाबाद की विशेष अदालत करेगी. हाईकोर्ट ने बागपत जिला जज को निर्देश दिए हैं कि पूरी पत्रावली को गाजियाबाद की विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया जाए.
दरअसल सीबीआई ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि मुन्ना बजरंगी केस के हत्यारोपी सुनील राठी केस के खेकरा थाने से कोर्ट में जमा सभी मूल दस्तावेजों के साथ विशेष अदालत को सौंपा जाए जिससे कि हत्याकांड में साजिश की जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जा सके. इसी पर जस्टिस सुनीत कुमार की एकल पीठ ने आदेश दिया है.
9 जुलाई 2018 को सुनील राठी ने मऊ के बाहुबली के खास गुर्गे मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसकी हत्या का आरोप सुनील राठी पर है. इस शातिर बदमाश पर हत्या, लूट जैसे संगीन मामलो के 30 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल बदमाश सुनील राठी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.
WATCH LIVE TV