गोमती रिवरफ्रंट Scam: ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के घर CBI ने रात में ही डाला डेरा, हरिद्वार से लौटे परिवार से पूछताछ
देर रात पुनीत अग्रवाल और उनका परिवार अपने आवास विकास स्थित अपने घर पहुंचे, जहां पर सीबीआई की 6 सदस्य टीम पुनीत अग्रवाल और उनके परिवार वालों से पूछताछ चली.
गौरव श्रीवास्तव/इटावा: गोमती रिवरफ्रंट घोटाले में इटावा के राजकीय ठेकेदार पुनीत अग्रवाल से उनके आवास विकास कॉलोनी स्थित घर पर सीबीआई ने देर रात पूछताछ की. दरअसल सीबीआई की टीम सोमवार सुबह ही इटावा पहुंच गई थी और पुनीत अग्रवाल के आवास विकास स्थित मकान और चौगुरजी स्थित मकान पर छापेमारी की. लेकिन दिन में पुनीत अग्रवाल के दोनों मकानों पर कोई नहीं मिला. इस कारण एक मकान को सील कर दिया गया था.
साथ काम करने वाली लड़की को प्यार में फंसाया, फिर बिजनौर लाकर कराया धर्म परिवर्तन
पूरा परिवार हरिद्वार से आया वापस
सीबीआई की टीम आगे की जांच के लिए इटावा में ही रुक गई. देर रात पुनीत अग्रवाल और उनका परिवार अपने आवास विकास स्थित अपने घर पहुंचे, जहां पर सीबीआई की 6 सदस्य टीम पुनीत अग्रवाल और उनके परिवार वालों से पूछताछ चली. पुनीत अग्रवाल के ड्राइवर ने बताया की पुनीत अग्रवाल और उनका पूरा परिवार हरिद्वार एक कार्यक्रम में गए हुए थे. सीबीआई रेड का पता चलने पर वह वापस लौटे हैं.
आमने-सामने बैठकर पूछताछ
फिलहाल सीबीआई और पुनीत अग्रवाल आमने-सामने बैठकर सीबीआई द्वारा बनाई गई कई सवालों का जवाब चाह रही है. मसलन सीबीआई पूछना चाहती है कि उन्हें ठेकेदारी दिलवाले में कहीं किसी राजनेता का तो हाथ नहीं था. सीबीआई यह भी पता लगाना चाहती है कमीशन के रूप में कितना पैसा और किसे दिया. ऐसे बहुत सारे सवाल है जिनका जवाब सीबीआई को पुनीत अग्रवाल से चाहिए.
इटावा में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़, एक बदमाश घायल और दो फरार
WATCH LIVE TV